Home » डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट
कोरबा छत्तीसगढ़

डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने जारी किया अलर्ट

कोरबा। डेंगू के बढ़ते मामले को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जिले में अब तक डेंगू के 26 मामले सामने आ चुके हैं। इस लेकर स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के अधिकारियों की बैठक हुई है।
जिले में पिछले डेढ़ महीने में डेंगू के 26 मामले अब तक सामने आ चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग ने हालात से निपटने के लिए नगर निगम के साथ बैठक की। इसमें विशेष अभियान चलाने के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है। लोगों से अपील की गई है कि वे अपने आसपास कहीं भी पानी का जमाव नहीं होने दें। डेंगू के मच्छर साफ पानी में भी पनपते हैं इसलिए कूलर, गमले या बर्तन में पानी जमा नहीं रखने को कहा गया है। उन्होंने लोगों से घर और आसपास की जगहों को साफ-’सुथरा रखने को कहा है, साथ ही पानी को उबालकर पीने की सलाह दी गई है।