Home » नहीं हुई राजस्व मामलों की सुनवाई, अधिकारी अन्य कार्य में व्यस्त, दूरदराज से पहुंचे थे लोग
कोरबा

नहीं हुई राजस्व मामलों की सुनवाई, अधिकारी अन्य कार्य में व्यस्त, दूरदराज से पहुंचे थे लोग

कोरबा। जिले के राजस्व कोर्ट में प्रकरण की सुनवाई के लिए सोमवार को दूरदराज से लोग पहुंचे थे। राजस्व कोर्ट में अनेक मामले पेडिंग पड़े हुए हैं। पीड़ित पक्ष लंबे समय से निराकरण की बाट जोह रहे है, लेकिन उन्हें लंबे समय से राजस्व कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ रहा है। एक ओर विभिन्न प्रकरणों का शीघ्र निराकरण के लिए कटघोरा व पाली में एसडीएम की पदस्थापना राज्य शासन की ओर से की गई है, वहीं दूसरी ओर कोरबा जिले में ही राजस्व प्रकरणों का निराकरण  के लिए पीड़ित पक्ष लंबे समय से भटक रहे हैं। एक आवेदक ने बताया कि सोमवार को पेशी में पहुंचे थे, लेकिन अधिकारी कहीं अन्यत्र गए हुए थे। आवेदक ने बताया कि अधिकारी के नहीं रहने से उसे बैरंग वापस लौटना पड़ा। जानकारी मिली है कि वर्तमान में 50 से अधिक प्रकरणों पर तत्काल सुनवाई होना है, लेकिन अधिकारियों के अन्यत्र व्यस्त रहने से कार्य अधर में लटका हुआ है। कोरबा निवासी एक आवेदक ने बताया कि तहसील में पेशी के लिए पहुंचे थे, लेकिन एसडीएम सीमा पात्रे अन्यत्र कार्य में व्यस्त थी। इसलिए सुनवाई नहीं हो सकी। पीड़ित ने बताया कि राजस्व मामला वर्षो से लंबित है। इसी तरह दूरदराज से भी दो दर्जन से अधिक लोग राजस्व कोर्ट पहुंचे थे। उन्हें भी बैरंग होकर वापस लौटना पड़ा। इसी तरह अविवादित नामांतरण, फौती, बंटवारा, धान खरीदी पंजीयन अभिलेख सुधार, ऋण पुस्तिका, नकल आवेदन एवं सीमांकन आदि के कार्य अधर में लटके हुए हैं। आवेदक तहसील के चक्कर लगा रहे है, लेकिन निराकरण नहीं हो रहा है। राजस्व के कार्यो में कसावट लाने की आवश्यकता  है।

Search

Archives