कोरबा। लगभग दो साल पहले एक वृद्ध ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर लिया था। मृतक के पास से एक सुसाइट नोट पुलिस को मिला था। जांच के बाद पुलिस ने उसकी बहू समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
मामला 13 दिसंबर 2021 को सिंचाई कालोनी रामपुर में सामने आया था। यहां निवासरत गिरधारी सिंह राजपूत 64 साल ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया था। जांच के दौरान पुलिस को मृतक के पेंट में जेब से दो पन्नों का सुसाइट नोट मिला था। इसमें मृतक ने बहू ज्योति राजपूत पति मनोज सिंह राजपूत, 26 वर्ष, मां राजकुमारी राजपूत पति स्व. ओमप्रकाश सिंह राजपूत 60 वर्ष, भाई मोहन सिंह पिता स्व. ओमप्रकाश 23 वर्ष सर्वमंगला नगर दुरपा थाना कुसमुंडा द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित का उल्लेख किया था। मर्ग जांच के दौरान आरोपितों के विरूद्ध धारा 306, 34 का मामला दर्ज किया गया था। दो जुलाई 2022 को चौकी रामपुर (अब सिविल लाइन थाना रामपुर) में मामला कायम कर विवेचना में लिया गया था।
मृतक के पास से जब्त किया गया सुसाइड नोट एवं मृतक का स्वाभाविक लिखावट को राजकीय परीक्षक प्रष्नास्पद प्रलेख छत्तीसगढ शासन को हस्तलिपि परीक्षण के लिए भेजा गया। जांच के बाद मिली रिपोर्ट में सुसाइड नोटस मृतक का ही होना पाया गया। इसके आधार पर आरोपित ज्योति सिंह राजपूत पति मनोज सिंह राजपूत 26 वर्ष, राजकुमारी राजपूत पति स्व ओमप्रकाश सिंह राजपूत 60 वर्ष, मोहन सिंह पिता स्व ओमप्रकाश सिंह राजपूत 23 वर्ष निवासी सर्वमंगला नगर दुरपा रोड बरमपुर चौकी सर्वमंगला थाना कुसमुंडा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।