कोरबा,कोरबी-चोटिया। पसान थाना अंतर्गत दोपहर चिरमिरी-कोरबी सड़क मार्ग पर हसदेव नदी ब्रिज के पास हादसा हो गया। तेज रफ्तार आदर्श बस क्रमांक CG10-BJ1981 के चालक अजय सिंह गोंड 37 वर्ष ग्राम भदरा पारा, झिनपुरी निवासी ने बैकुंठपुर सोनहत की ओर से बिलासपुर की ओर जा रही कार को सामने से टक्कर मार दिया।
घटना की सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी अफसर हुसैन खान ने कार में सवार पांच लोग बाल सिंह, मनोहर सिंह, अर्जुन सिंह,तेज राम सहित चालक को ईलाज हेतु अस्पताल के लिए रवाना किया। दुर्घटना कारी बस चालक के खिलाफ धारा 281,-125,/2 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। घायलों ने बताया कि वे सभी लोग आंख का इलाज कराने बिलासपुर के मार्क अस्पताल जा रहे थे।