Home » तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार तीन लोगों को ठोका, सास-दामाद की मौत, पत्नी गंभीर
कोरबा

तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार तीन लोगों को ठोका, सास-दामाद की मौत, पत्नी गंभीर

कोरबा। सड़क हादसे में सास और दामाद की मौत हो गई है। जबकि घटना में युवक की पत्नी की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसा कटघोरा थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के अनुसार बाइक सवार तीन लोग मलदा से कटघोरा की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में अहमद हसन की मौत हो गई। पत्नी गुलशन डी और सास गणेशी बाई को आसपास के लोगों की मदद से गंभीर हालत में कटघोरा स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां डॉक्टरों ने सास गणेशी बाई को मृत घोषित कर दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल गुलशन डी की हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। तीनों मलदा के ही रहने वाले थे। वहीं ट्रेलर चालक को कटघोरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Search

Archives