कोरबा। मंगलवार की रात करीब 11 बजे बुधवारी वीआईपी मार्ग में हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया। बुधवारी बस्ती की ओर खींचा गया यह तार टूटकर गिरते ही जोरदार धमाका हुआ। धमाके से क्षेत्र के लोग सहम गए। लोग घरों से बाहर निकले तो तार टूटकर गिरा हुआ था। तार का एक हिस्सा बीच सड़क पर लटका हुआ था। क्षेत्र के लोगों ने सड़क पर आने जाने वालों को सतर्क किया। हालांकि लाइन ट्रिप होते ही विद्युत सप्लाई बंद हो गई।
सूचना मिलते ही विद्युत कर्मी सुधार करने पहुंचे। बता दें कि दो दिन पहले ही अपना हार्डवेयर के पास भी हाईटेंशन तार टूटकर गिर गया था। यह दूसरी घटना है जब हाईटेंशन तार टूटकर गिरा है। वही इस घटना से पूरा शहर ब्लैक आउट हो गया। बिजली चले जाने से लोग गर्मी से हलाकान होते रहे, वहीं बिजली की लचर व्यवस्था से स्लम बस्ती के लोग काफी परेशान हैं। बता दें कि पिछले 15 दिनों से शहर के कुछ स्लम बस्तियों में रात को एक से डेढ़ घंटा बिजली गुल की समस्या बनी हुई है।