Home » दीपावली से पहले ही बुझा घर का चिराग, परिजनों ने अस्पताल स्टॉफ पर लगाया लापरवाही का आरोप
कोरबा छत्तीसगढ़

दीपावली से पहले ही बुझा घर का चिराग, परिजनों ने अस्पताल स्टॉफ पर लगाया लापरवाही का आरोप

कोरबा। जिले में नवजात की मौत का मामला सामने आया है। दीपावली के एक दिन पहले ही एक घर का चिराग बुझ गया। परिजनों ने अस्पताल के स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में करते हुए जांच की मांग की है। अस्पताल प्रबंधन ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

पिता राहुल सिंह ने बताया कि दोपहर 12.30 बजे नार्मल डिलीवरी से बच्चे का जन्म हुआ था। जच्चा और बच्चा स्वस्थ थे। देर रात बुखार हो गया। पत्नी बच्चे को लेकर वार्ड में नर्स के पास गई। नर्स ने बच्चे को दवा दे दी। पत्नी ने कहा बच्चे को भर्ती कर लीजिए। नर्स ने यह कहते हुए लौटा दिया कि सुबह 9 बजे डॉक्टर आएंगे। पर्ची काटने के बाद ही बच्चे को भर्ती किया जाएगा। नर्स के दवा देने के कुछ देर बाद बच्चे ने सुबह 4.30 बजे दम तोड़ दिया। मेडिकल कॉलेज के सहायक अधीक्षक डॉ अनमोल सिंह ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है।