कोरबा। कोरबा लोकसभा क्षेत्र की सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत से उनके प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ, कोरबा के पदाधिकारियों व सदस्यों ने सौजन्य मुलाकात की।
छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ, कोरबा के जिलाध्यक्ष वेदव्रत शर्मा, सचिव चंद्रिका पाण्डेय, ब्लाक अध्यक्ष भानुप्रसाद साहू, कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन ने सांसद ज्योत्सना महंत को ज्ञापन सौंपते हुए शिक्षकों को सरकारी उपक्रम अंतर्गत बने आवास आबंटित करने हेतु निर्देश जारी करने का आग्रह किया है। शालेय शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि एसईसीएल, सीएसईबी, एनटीपीसी आदि सरकारी उपक्रमों में आवास की सुविधा है, जिनमें कई आवास रिक्त रहते हैं। ऐसे रिक्त आवास को आबंटित करने हेतु शिक्षकों द्वारा समय-समय पर आवेदन दिया जाता रहा है। क्षेत्र में कार्यरत ऐसे शिक्षक जिनके पास स्वयं का आवास नहीं है, उनके द्वारा आवेदन दिए जाने पर कोरबा जिला अंतर्गत सरकारी उपक्रम में आवास आबंटित करने हेतु निर्देशित किया जाए।