Home » खाली नहीं करूंगा मकान, जो करना है कर लो, जबरन घर में घुसा और नहीं निकल रहा
कोरबा

खाली नहीं करूंगा मकान, जो करना है कर लो, जबरन घर में घुसा और नहीं निकल रहा

कोरबा। एक जमीन संबंधी मामले ने सभी को चौका दिया है। एक आवेदिका ने तहसील कोरबा में अवैध कब्जा से संबंधित एक आवेदन लगाया था। तहसीलदार कोरबा द्वारा बेदखल करने का आदेश भी पारित कर दिया गया है। इसके बावजूद भूमि स्वामी को जमीन और मकान में कब्जा नहीं मिल सका है।

आवेदिका श्रीमती अनिता रानी मेहेन पति सुनील कुमार मेहेन ने आदेश की प्रति उपलब्ध कराते हुए बताया कि मकान का पिछले हिस्से में एक कमरा बनवाकर रखा गया था। एक व्यक्ति ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। वह मकान खाली नहीं कर रहा है। वह कहता है जो करना है कर लो। आवेदिका ने बताया कि प.ह.नं. 16 स्थित भूमि खसरा नंबर 557/1 रकबा 0.24 हे. में से 664 वर्गफीट पर व्यक्ति ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया है।

राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मियों पर गंभीर आरोप

आवेदिका के पति सुनील कुमार मेहेन ने राजस्व विभाग के अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाया है। सुनील कुमार ने बताया कि मकान खाली करवाने के एवज में 50 हजार रूपए की मांग की जा रही है। इससे पहले भी काफी रकम दे चुका हूं, लेकिन काम नही हो रहा है। उन्होंने बताया कि न्यायालय में दोनों पक्षों का बयान लिया गया था। दूसरे पक्ष ने जमीन संबंधी कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया है। तहसीलदार का आदेश होने के बाद भी जमीन पर कब्जा नहीं मिल सका है।