Home » बिजली समस्या: एक हफ्ते के भीतर नहीं सुधरी व्यवस्था तो युवा कांग्रेस ग्रामीणों के साथ करेगी चक्काजाम
कोरबा

बिजली समस्या: एक हफ्ते के भीतर नहीं सुधरी व्यवस्था तो युवा कांग्रेस ग्रामीणों के साथ करेगी चक्काजाम

कोरबा। पोड़ी क्षेत्र के बंजारी, मड़ई, रिंगनिया, सरभोका के ग्रामीण बिजली की समस्या को लेकर काफी परेशान हैं। इन गांवों में बिजली व्यवस्था पूरी तरीके से बदहाल है। पिछले एक पखवाड़े से दिनभर में मात्र आधे घंटे के लिए ही बिजली उपलब्ध हो पाती है। ग्रामीणों का कहना है कि बारिश के मौसम में बिजली नहीं होने से काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। रात में अंधेरा होने से जहरीले जीव-जंतुओं का खतरा बना रहता है। समस्या को लेकर युवा कांग्रेस ने ग्रामीणों के साथ बिजली व्यवस्था दुरूस्त करने के लिए कार्यपालन अभियंता को ज्ञापन सौंपा है, वहीं सहायक अभियंता की मनमानी के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है।

ग्रामीणों का कहना है कि शिकायत पर सहायक अभियंता के द्वारा शिकायतकर्ताओं पर झूठा अपराध पंजीबद्ध कराने की धमकी दिया जाता है। भोले-भाले ग्रामीणों को धमकाया जाता है। ग्रामीणों की समस्याओं को सुनने के बजाय उसे नजरंदाज कर दिया जाता है। ग्रामीणों ने सहायक अभियंता दिनेश पालके को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की है। वहीं युवा कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर 7 दिन के भीतर बिजली व्यवस्था बहाल नहीं हुई तो वे ग्रामीणों के साथ मिलकर एनएच पर गुरसिया के समीप चक्काजाम करेंगे, जिसकी संपूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी।

ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से युवा कांग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष शिवनंदन कुजूर, महासचिव विनोद उर्रे, मुकेश सिंह, हर्ष साहू, सरपंच चंद्रपाल आर्मो, निर्मल सिंह बिंझवार, छोटू खान, सुनील वैष्णव, अमर साहू, रामानुज कौशिक, मनीष मिंज सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

Search

Archives