Home » 33 लाख का अवैध पटाखा जप्त, 60 कार्टून में भरे हुए थे अलग-अलग कंपनियों के पटाखे
कोरबा

33 लाख का अवैध पटाखा जप्त, 60 कार्टून में भरे हुए थे अलग-अलग कंपनियों के पटाखे

कोरबा। दीपका पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 33 लाख का अवैध पटाखा जप्त किया है। आरोपियांे के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

दरअसल जिले की पुलिस चुनाव के मद्देनजर लगातार चेकिंग अभियान चला रही है। नगर भ्रमण के साथ ही चेकिंग पाइंट बनाकर आने-जाने वाले लोगों की चेकिंग की जा रही है। इसी कड़ी में थाना प्रभारी दीपका अश्वनी राठौर के नेतृत्व में दीपका पुलिस टीम द्वारा एक नवंबर को अवैध पटाखा भण्डारण करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने में सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस को सूचना मिली थी कि कटघोरा रोड दीपका के रिहायसी इलाके में महेश अग्रवाल पटाखे का अवैध भण्डारण करके रखा है जिससे जान-माल को खतरा है। इस पर तत्काल कार्रवाई करते हुए कटघोरा रोड दीपका आरोपी के मकान से 30 लाख रूपए कीमती के अलग-अलग कंपनियों के विभिन्न पटाखा 60 अलग-अलग कार्टून में बरामद किया गया।

इसी तरह कटघोरा रोड दीपका के शुभम् अग्रवाल व ताराचंद अग्रवाल से भी 6 कार्टून पटाखा बरामद किया गया। कुल 66 कार्टून पटाखा कीमती लगभग 33 लाख रुपए जिसे जप्त कर आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।