Home » लिखित आश्वासन व मुआवजा मिलने के बाद चक्काजाम हुआ समाप्त, नहीं होगा अवैध रेत परिवहन
कोरबा

लिखित आश्वासन व मुआवजा मिलने के बाद चक्काजाम हुआ समाप्त, नहीं होगा अवैध रेत परिवहन

कोरबा। सीतामणी में ट्रैक्टर की चपेट में आकर दादा-पोता की मौत के बाद सुबह से जारी चक्काजाम देर शाम को समाप्त हो गया। प्रशासन की ओर से एसडीएम सीमा पात्रे व पुलिस विभाग की ओर से सीएसपी रॉबिनसन गुड़िया ने चक्काजाम कर रहे जनप्रतिनिधियों व लोगों के साथ चर्चा की। उन्होंने उनके एक-एक मांग पर चर्चा करते हुए उस पर कार्यवाही का भरोसा दिलाया और लिखित आश्वासन दिया। इसमें रेत घाट से अवैध रेत परिवहन में लगे वाहनों पर रोक लगाने, प्रवेश द्वार पर सिपाही तैनात करने, नो एंट्री समय में भारी वाहन सीतामणी क्षेत्र में प्रवेश नहीं कराने का लिखित आश्वासन दिया गया। इसके अलावा पीड़ित परिवार को ट्रेक्टर मालिक से तत्कालिक मुआवजा 1 लाख रूपए दिलाया, वहीं एक लाख रूपए बाद में दिलाने का आश्वासन दिया गया। इसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।
बता दें कोतवाली थानांतर्गत सीतामणी स्टेशन मार्ग पर श्री रामजानकी मंदिर के सामने सुबह दर्दनाक हादसा हो गया था। सीतामणी निवासी विष्णु देव ताती अपने 3 वर्षीय पोते चिराग ताती के साथ टहलने के लिए निकले थे। इसी दौरान रेत परिवहन में लगे एक ट्रैक्टर चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए मासूम को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर ही मासूम की मौत हो गई, वहीं मासूम को बचाने की कोशिश में दादा को गंभीर चोटें आई थी। ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया जहां ईलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।
इस बात की जानकारी होते ही आक्रोशित लोगों ने विभिन्न मांगों व मुआवजा को लेकर पार्षद सुफल दास के नेतृत्व में चक्काजाम शुरू कर दिया था। सुबह से जारी चक्काजाम के 8 घंटे बीत जाने के बाद प्रदर्शनकारियों के मांग के समर्थन में भाजपा व कांग्रेस के नेताओं की एंट्री हो गई थी। भाजपा से जहां नेता प्रतिपक्ष हितानंद अग्रवाल तो कांग्रेस से महापौर राजकिशोर प्रसाद, पार्षद एवं मेयर इन कौंसिल के सदस्य संतोष राठौर, पार्षद अमरजीत सिंह समेत अन्य नेता वहां पहुंचकर लोगों के बीच बैठ गए थे। चक्काजाम के दौरान कोरबा से चांपा की ओर आवाजाही करने वाले लोगों की समस्याएं बढ़ती जा रही थी। फिलहाल चक्काजाम समाप्त हो गया है।