कोरबा। जिले के बांकीमोंगरा थाना क्षेत्र अंतर्गत जवाली, कसरेंगा के रेतघाट में अवैध रूप से रेत का उत्खनन कर परिवहन कर रहे 7 ट्रैक्टर और वाहन मालिकों पर कटघोरा एसडीएम ऋचा सिंह ने कार्यवाई की है। इस कार्यवाई में एक भी ट्रैक्टर चालक पकड़ में नहीं आया है, ये समझ से परे है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन कटघोरा एसडीएम ऋचा सिंह व उनकी टीम द्वारा निरीक्षण के दौरान जवाली के कसरेंगा घाट पर अवैध रूप से रेत उत्खनन करते देखा गया। मौके पर 7 ट्रैक्टरों को अवैध रूप से रेत उत्खनन करते पकड़ा भी गया। इस दौरान अवैध कार्य में लिप्त लोग अधिकारियों को देखकर वहां से भाग निकले। रेत उत्खनन में लगे किसी भी ट्रैक्टरों का नंबर नहीं है, ट्रैक्टर में नंबर नही होने से मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। राजस्व विभाग द्वारा कार्यवाई कर सभी ट्रैक्टर को बांकीमोंगरा थाने में लाया गया है। इन दिनों बांकीमोंगरा क्षेत्र में जवाली, कसरेंगा, छिरहुट ढोडकधरी सहित अनेक रेत घाटों पर अवैध रूप से रेत उत्खनन का काम किया जा रहा है। रेत चोरी में ग्राम पंचायत सहित छुटभैये नेता भी शामिल हैं। गौड़ खनिज की चोरी पर खनिज विभाग की उदासीनता कई सवालों को जन्म दे रही है।