Home » इमलीछापर कुसमुंडा समपार फाटक 23 फरवरी को रहेगा अवरूद्ध
कोरबा

इमलीछापर कुसमुंडा समपार फाटक 23 फरवरी को रहेगा अवरूद्ध

कोरबा ।इमलीछापर (कुसमुंडा) समपार फाटक क्रमांक सीजी 32 किलोमीटर 711/2-3 स्थित मानव सहित रेल्वे समपार फाटक में 23 फरवरी 2024 को सुबह 11 बजे से दोपहर 03 बजे तक गेट में अति आवश्यक मरम्मत कार्य (ओवर हालिंग) किए जाने के कारण फाटक स्थित सड़क मार्ग में यातायात अवरूद्ध रहेगा। इस दौरान आम नागरिक परिवर्तित मार्ग शांति नगर अंडर ब्रिज से यातायात कर सकते हैं।

Search

Archives