Home » भवानी डेली नीड्स में चोरी: शीट काटकर चोरों ने दुकान से किया माल पार
कोरबा

भवानी डेली नीड्स में चोरी: शीट काटकर चोरों ने दुकान से किया माल पार

कोरबा। सीविल लाईन थाना क्षेत्र से कुछ ही दूर पर कोसाबाड़ी चैक पर संचालित भवानी डेली नीड्स दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है। अज्ञात चोरों ने दुकान का शीट काटकर भीतर प्रवेश किया और दुकान में रखे सामानों की चोरी कर ली। घटना को अंजाम देने के बाद चोर शटर हटाकर फरार हो गए। संचालक भवानी शंकर निर्मलकर सुबह जब दुकान खोलने पहुंचा तब उसे घटना की जानकारी हुई। इसके बाद उसने घटना की जानकारी पुलिस को दी। चोरों ने कितने का माल पार किया है इस बात का पता नहीं चल सका है। पुलिस जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि चोरों ने कितने की चोरी की है। फिलहाल पुलिस की जांच जारी है।

Search

Archives