Home » भुलसीडीह में लाठी से हमला कर युवक की हत्या, परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं करने का लगाया आरोप
कोरबा छत्तीसगढ़

भुलसीडीह में लाठी से हमला कर युवक की हत्या, परिजनों ने रिपोर्ट दर्ज नहीं करने का लगाया आरोप

कोरबा। रजगामार पुलिस चौकी क्षेत्र के अंतर्गत आने वाल ग्राम भुलसीडीह में युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि बिना किसी वजह के पहले विवाद हुआ फिर युवक की लाठी से हमला किया गया। सिर और सीने में गंभीर चोट के कारण युवक की मौत हो गई। पीड़ित पक्ष द्वारा रजगामार पुलिस चौकी में जानकारी दी गई। पुलिस ने मामले में अब तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भुलसीडीह निवासी बसंत शाम के समय मोहल्ले में  टहल रहा था। इसी दौरान गांव के ही युवक ने उसकी बहस हो गई। इसी दौरान युवक ने बसंत पर लाठी से हमला कर दिया। हमले से बसंत जमीन पर गिर पड़ा। बसंत की मां ने बताया कि पुत्र को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बसंत समाधि बनाने का कार्य कर अपने घर का खर्च चलाता था। परिजनों ने बताया कि रजगामार पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे थे। पुलिस ने यह कहते हुए उन्हें वापस भेज दिया कि अस्पताल से सूचना मिलने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। जवान बेटे की हत्या के बाद से परिवार शोक में डूबा हुआ है। परिजनों का कहना है कि हत्या के आरोपी को कठोर दंड मिलना चाहिए। इस संबंध में मंगलवार की शाम 6 बजकर 6 मिनट पर रजगामार पुलिस से मोबाईल पर जानकारी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन नंबर अन्य कॉल पर व्यस्त बताया गया।

Search

Archives