Home » कुसमुण्डा क्षेत्र में चोरी की वारदात को देता था अंजाम, जेवरात बेचने ढूंढ़ रहा था ग्राहक, रायपुर पुलिस ने दबोचा
कोरबा

कुसमुण्डा क्षेत्र में चोरी की वारदात को देता था अंजाम, जेवरात बेचने ढूंढ़ रहा था ग्राहक, रायपुर पुलिस ने दबोचा

कोरबा/रायपुर। मौदहापारा थाना पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोरबा के एक शातिर चोर को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी का नाम ओमप्रकाश मानिकपुरी है, जो थाना कुसमुंडा कोरबा क्षेत्र में चोरी की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपी के पास से सोने और चांदी के आभूषणों के अलावा एक मोबाइल फोन,  स्मार्ट वॉच सहित अन्य सामान बरामद किया है, जिसकी कुल कीमत लगभग 1.50 लाख रुपये है।

पूछताछ करने पर आरोपी ने  बताया कि वह थाना कुसमुंडा कोरबा क्षेत्र में चोरी कर सामान बेचने के लिए रायपुर आया था। आरोपी की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से सोने का नेकलेस 1 नग, सोने का झुमका 1 जोड़ी, सोने की बाली 1 जोड़ी, सोने का आर्टिफिशियल अंगूठी 1 नग, सोने का मांग टीका 1 नग, सोने का लॉकेट माला जिसमें 8 नग मोती लगा है, चांदी का पायल 7 नग, चांदी का सिंदूर रखने का डिब्बा 1 नग, चांदी का दीया 2 नग, चांदी का बिछिया 2 जोड़ी , चांदी का चम्मच 2 नग, चांदी की कटोरी, चांदी का चूड़ी,  5 जोड़ी चांदी का चाबी गुच्छा,  चांदी का सिक्का तथा चोरी के पैसों से खरीदे गए 1 नग मोबाईल , 1 नग स्मार्ट वॉच कुल कीमती 1.50 लाख का सामान बरामद हुआ।

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 35(1+4) BNSS के तहत मामला दर्ज किया है ।  उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा। प्रकरण के संबंध में थाना कुसमुंडा को सूचना दी गई है।

Search

Archives