Home » कलश यात्रा के साथ अरदा में अखंड नवधा रामायण का शुभारंभ
कोरबा

कलश यात्रा के साथ अरदा में अखंड नवधा रामायण का शुभारंभ

बांकीमोंगरा- ग्राम अरदा में भव्य कलश यात्रा के साथ अखण्ड नवधा रामायण प्रारंभ हुआ। श्री रामचरित मानस का गायन वादन से पूरे 9 दिनों तक ग्रामवासी रामनाम की भक्ति में डूबे रहेंगे।
07 फरवरी को कलश यात्रा, पूजन स्थापना के साथ रामायण का शुभारंभ हुआ। 17 फरवरी को हवन, सहस्त्रधारा, पूर्णाहूति, विसर्जन व प्रसाद वितरण के साथ रामायण का समापन होगा। आचार्य श्यामकार्तिक तिवारी अरदा वाले रामायण पाठ करेंगे।
अरदा डोंगरपाठ मोहल्ले में अखण्ड नवधा रामायण का शुभारंभ भव्य कलश यात्रा निकालकर किया गया। कलश यात्रा डोंगरपाठ मोहल्ले से आरम्भ होकर भाटापारा, बस्ती से भ्रमण करते हुए गाजे-बाजे व करमा नाचा के साथ केकती ढोढ़ी से जलभर कर आयोजन स्थल पर आगमन हुआ, जहाँ कलश यात्रा में आयोजन स्थल में बड़ी संख्या में किशोरी बालिकाओं, महिलाएं और पुरुष रामायण पंडाल में एकत्र हुए। अखंड नवधा रामायण के शुभारंभ में आसपास से ग्रामीण नवधा रामायण का रसपान करने बड़ी संख्या में पहुंचेंगे।
रामायण गायन करने एवं अपनी अपनी कला भक्ति की प्रस्तुति देने आसपास के लोग पहुंचे। इस दौरान अखण्ड नवधा रामायण समिति सदस्य व ग्रामीण सम्मिलित हुये ।

Search

Archives