कोरबा। विकासखंड कटघोरा अंतर्गत ग्राम पंचायत भिलाईबाजार में उपतहसील कार्यालय का उद्घाटन बुधवार को किया गया। उप तहसील की सौगात मिलने से राजस्व संबंधी कार्यो के लिए ग्रामीणों को अब दूर नहीं जाना पड़ेगा। उपतहसील का उद्घाटन क्षेत्रीय विधायक पुररूषोत्तम कंवर व पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष अजय जायसवाल ने फीता काटकर किया।
श्री जायसवाल ने बताया कि कोरोना काल में लोगों को राजस्व संबंधी कार्यो के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। परेशानी को देखते हुए राजस्व मंत्री श्री अग्रवाल और सांसद ज्योत्सना महंत के समक्ष दीपका को तहसील बनाने और भिलाई बाजार को उपतहसील बनाने की मांग रखी गई थी। आज मांग पूरी हो रही है। विधायक कंर ने कहा कि कोयलांचल क्षेत्र में लोगों को नौकरी, मुआवजा सहित अन्य कार्यो के लिए दूर जाना पड़ता है। अब भिलाई बाजार में उपतहसील बन जाने से क्षेत्रवासियों को जाति, निवास, आमदनी, बटांकन, सीमांकन व भूमि संबंधी अन्य कार्यो का निराकरण में सुविधा होगी। उपतहसील के प्रथम तहसीलदार श्री देवांगन को बधाई दी। तहसीलदार श्री देवांगन ने बताया कि भिलाईबाजार उपतहसील के अंतर्गत 37 ग्राम, 8 हल्का, 17 पंचायत आएगा। क्षेत्र के लोगों को अब किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी। इस अवसर पर चंद्रभान सिंह मरकाम, सरपंच ग्राम पंचायत भिलाई बाजार, छबीचंद कौशिक विधायक प्रतिनिधि, बलराम सिंह ठाकुर पूर्व सरपंच, गजेंद्र कौशिक, दिनेश सहित अन्य जनप्रतिनिधि व भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।