Home » नानी के घर आई किशोरी को मां की बीमारी का दिया झांसा, अंबिकापुर ले जाकर किया अनाचार
कोरबा

नानी के घर आई किशोरी को मां की बीमारी का दिया झांसा, अंबिकापुर ले जाकर किया अनाचार

कोरबा। नानी के घर रिश्ते में मामी की डिलेवरी में मदद करने दो माह पूर्व आई किशोरी को झांसे में लेकर नोनदरहा करतला जंगल से अंबिकापुर ले जाकर अनाचार करने वाले आरोपी को करतला पुलिस ने 24 घंटे के भीतर जशपुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल करा दिया गया। है।

मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले की एक 20 वर्षीय युवती कोरबा जिले के करतला थाना क्षेत्र में अपनी नानी के घर और रिश्ते में मामी की डिलेवरी होने के कारण मदद करने के लिए दो माह पहले मई माह में आई हुई थी। 30 मई को अचानक वह रहस्यमय ढंग से गायब हो गई। रिश्तेदारों ने अपने स्तर पर युवती की खोजबीन की, लेकिन उसके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली। इसकी जानकारी रायगढ़ जशपुर में युवती के घरवालों को दी गई। इसके बाद भी युवती का पता नहीं चल सका। विवश होकर युवती के मामा और परिजनों ने 13 जुलाई को करतला थाना पहुंचकर गुम इंसान क्रमांक 15/23 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराया। करतला थाने में पदस्थ नवनियुक्त प्रभारी लालन पटेल ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विवेचना शुरू की।

एसपी उदयकिरण के मार्गदर्शन एवं एएसपी अभिषेक वर्मा तथा कोरबा सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी के पर्यवेक्षण में करतला थाना प्रभारी श्री पटेल ने मुखबीर से मिली सूचना पर नेतृत्व करते हुए एएसआई विनोद खांडे, प्रधान आरक्षक मनोज तिवारी, आरक्षक रोहित राठौर आदि हमराह स्टाफ के साथ दबिश देते हुए 14 जुलाई को 24 घंटे के अंदर ग्राम बालाझर थाना जशपुर से हिरासत में लिया। और कोरबा लाया गया। जहां से रिमांड पर कोरबा न्यायालय पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। करतला थाने में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 53/23 धारा 341, 376 भादवि के तहत मामला दर्ज किया गया था। आरोपी ने किशोरी को 27 मई 23 को उसकी मां के बीमार होने की गलत जानकारी देकर उसे बाइक में बैठाकर नोनदरहा के जंगल की ओर ले गया था। जहां से अंबिकापुर पहुंचकर दो माह तक शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा।