कोरबा। बालकोनगर थाना क्षेत्र में एक किशोरी के अपहरण की सनसनीखेज घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि किशोरी का अपहरण करने वाले के संबंध में पुलिस को जानकारी मिली है। पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बालकोनगर क्षेत्र में किशोरी के अपहरण का मामला प्रकाश में आने पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर संदेही अपहरणकर्ता की सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए बालकोनगर थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद खूंटे ने बताया कि किशोरी के परिजनों द्वारा संदेही के संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई गई है। जिसके आधार पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। मुखबिर से कुछ ठोस जानकारी मिली है। इस आधार पर अपहरणकर्ता के संभावित ठिकानों पर दबिश देने के लिए दो अलग-अलग टीमें बनाई गई है। उन्होंने बताया कि पूरी संभावना है कि शाम तक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल मामले की जांच अभी जारी है।