Home » पसान के जंगल में शेर की एंट्री, परिक्षेत्र सहायक को सतर्क रहने मुनादी कराने के निर्देश
कोरबा

पसान के जंगल में शेर की एंट्री, परिक्षेत्र सहायक को सतर्क रहने मुनादी कराने के निर्देश

कोरबा। वनमण्डल कटघोरा के परिक्षेत्र पसान के जंगल में शेर की एंट्री की खबर है। विभाग ने लोगों को जंगल की ओर जाने से मना किया है।
जंगल में बाघ आ जाने से सतर्क एवं सावधान रहने हेतु मुनादी कराने के संबंध में तत्काल सूचना व निर्देश वन परिक्षेत्र अधिकारी कार्यालय चैतमा से जारी किया गया है।

जारी निर्देश में कहा गया है कि मरवाही वनमण्डल से एक बाघ विचरण करते हुए वनमण्डल कटघोरा के परिक्षेत्र पसान के जंगल में आने की सूचना प्राप्त हुई है। अतः समस्त परिक्षेत्र सहायक/परिसर रक्षक लोग अपने-अपने उप परिक्षेत्र एवं परिसर क्षेत्रों में सतत् भ्रमण करें तथा ग्राम पंचायतों के ग्रामों में सतर्क एवं सावधान रहने की मुनादी कराते हुए वीडियो चैतमा ग्रुप में शेयर करना सुनिश्चित करें।