Home » सभी समाज के लोग मेरे अपने, सभी का ध्यान रखना मेरा कर्त्तव्य- जयसिंह अग्रवाल
कोरबा

सभी समाज के लोग मेरे अपने, सभी का ध्यान रखना मेरा कर्त्तव्य- जयसिंह अग्रवाल

  • अयप्पा मंदिर के पास 20 लाख की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन लोकार्पित
कोरबा. कोरबा विधायक एवं राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने कहा कि चाहे प्रदेश मे हो या फिर शहर की सरकार, सिर्फ कांग्रेस की सरकार ही जनता के प्रति जवाबदेही होकर सबका का ध्यान रखती है। आज चार साढ़े सालों में कांग्रेस की सरकार ने अंतिम व्यक्ति के विकास के बारे में सोचा और ऐसी योजनाएं निकाली जिससे अंतिम व्यक्ति भी मुख्य धारा में आ सकें। सभी समाज के लोग मेरे अपने है और सबका ध्यान रखना मेरा कर्त्तव्य भी है। श्री अग्रवाल वार्ड क्र. 25 सुभाष ब्लॉक अयप्पा मंदिर के पास 20 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण करते समय उक्त बातें कही।
श्री अग्रवाल ने कहा कि कुछ माह पूर्व ही अयप्पा समाज के लोगों ने अयप्पा मंदिर के पास सामुदायिक भवन की मांग की थी। उनकी मांग पर त्वरित कार्यवाही करते हुए 18.80 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की और इतने कम समय में यह भवन तैयार हो गया। मुझे विश्वास है कि यह भवन बहु उपयोगी साबित होगा और समाज के लोगों को फायदा होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में महापौर राजकिशोर प्रसाद ने कहा कि हमारे कोरबा विधायक एवं राजस्व मंत्री ने विशाल हृदय दिखाते हुए सभी समाज के लोगों का ध्यान रखा और अब लगभग सभी समाज के लोगों के पास अपना भवन है और ये सभी भवन सुख में, दुख में, उत्सव में काम आ रहा है और लोगों के किराए का अतिरिक्त खर्च भी बच रहा है। उन्होने कहा कि श्री अग्रवाल कोरबा के विकास को नई ऊंचाई तक पहुंचने के साथ साथ सभी वर्गो का ध्यान रखा और आज कोरबा विकास की बुलंदियों को छू रहा है।
मलयाली समाज के अध्यक्ष प्रदीप टीके ने कहा कि सामाजिक भवन किसी भी समाज के विकास की धूरी होता है। हमनें जयसिंह अग्रवाल से छोटा सा सामाजिक भवन मांगा था, लेकिन उन्होने विशाल हृदय दिखाया और समाज को सर्वसुविधायुक्त विशाल भवन बना कर दे दिया। हम उनके इस सहृदयता का सदैव आभारी रहेंगे ओर पूरे समाज की ओर से हम उनका हृदय से अभिनंदन करते हैं और आभार व्यक्त करते हैं। इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष श्रीमती सपना चौहान, एमआईसी सदस्य संतोष राठौर, पार्षद शैलेन्द्र सिंह पप्पी, रूपा मिश्रा, कुसुम द्विवेदी, अवधेश सिंह, विकास सिंह, प्रदीप पुरायणे, अशोक लोध, बृजभूषण सिंह, विनोद अग्रवाल, राजेश यादव, संजू अग्रवाल, अमरू दास महंत, विजय राज, फुलदास, सीताराम चौाहन, राजीव जायसवाल, राजेन्द्र सूर्यवंशी, आरिफ खान, अभिनव तिवारी, हाजी इकबाल दयाला सहित मलयाली समाज के अध्यक्ष प्रदीप टीके, सी. सुरेश नायर, के जी नायर, एल आर सी नायर, सुभ्रमन्यम, एन के प्रमोद, संतोष, रोस कुमार, मुरली, रमेश पिल्ले, जी उदय, एन के प्रमोद, कलाधरन पिल्लई, मुरली धरन पिल्लई, श्रीजा नायर, सिंधु, विजय राज, विजीत राज, श्रीदेवी नायर, शालिनी नायर, रोशनी नायर सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थें।