Home » राइस मिल उरगा में आईटी का छापा, दस्तावेजों की जांच शुरू, कारोबारियों में मचा हड़कंप
कोरबा

राइस मिल उरगा में आईटी का छापा, दस्तावेजों की जांच शुरू, कारोबारियों में मचा हड़कंप

कोरबा। छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों में आईटी का छापा पड़ रहा है। इसी बीच खबर है कि उरगा स्थित अन्नपूर्णा राइस मिल में आईटी की टीम ने छापा मारा है। कोरबा में छापा पड़ने की खबर से कारोबारियों और राईस मिलरों में हड़कंप मच गया है।

ज्ञात हो कि प्रदेश में इंकम टैक्स की कार्रवाई लगातार जारी है। रायपुर में छापा पड़ने के बाद उर्जाधानी में कारोबारियों के ठिकाने पर इंकम टैक्स की जांच पड़ताल जारी है। इधर रायपुर में आयकर विभाग की टीम ने स्टील, कोल कारोबारी, आरा मिल संचालक और रेलवे ठेकेदार के साथ ही छत्तीसगढ़ के राइस मिलर और मार्कफेड एमडी के ठिकानों पर छापा मारा है। अधिकारियों की टीम ने मंगलवार की रात रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, महासमुंद, धमतरी, दुर्ग और खरोरा के राइस मिलरों के साथ मार्कफेड के एमडी के घर भी दबिश दी। प्रदेश भर में 30 ठिकानों पर आयकर की जांच चल रही है। जांच आगामी तीन दिनों तक जारी रहने की संभावना है। बुधवार देर रात तक चली जांच में आयकर विभाग को स्टील व कोल कारोबारियों के ठिकानों से एक करोड़ रूपए मिले हैं। इनमें से 50 लाख रूपए जप्त किए गए हैं।

Search

Archives