Home » रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में मिला इंजीनियर का शव, होली मनाने कटघोरा से गया था जांजगीर
कोरबा

रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में मिला इंजीनियर का शव, होली मनाने कटघोरा से गया था जांजगीर

कोरबा/जांजगीर चांपा। कटघोरा के PHE विभाग में संविदा के पद पर पदस्थ इंजीनियर की दो टुकड़ों में लाश मिली है। इंजीनियर की लाश जांजगीर चांपा जिले के नहरिया बाबा मंदिर के पास बरामद हुआ। इंजीनियर ने रेलवे ट्रैक की पटरी पर आत्महत्या की है, जिसकी पहचान शुभम राठौर 24 वर्ष के रूप में हुई है। एक पेज का सुसाइड नोट पुलिस ने बरामद किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है पुलिस मामले की जांच में जुटी है, घटना नैला चौकी उप थाना क्षेत्र की है।

परिजनों से मिली जानकारी अनुसार शुभम राठौर जोकि कोरबा जिले के कटघोरा के PHE विभाग में संविदा पद पर इंजीनियर था। वह होली मनाने जांजगीर गया हुआ था। शनिवार रात घर से घूमने निकला था जिसके बाद से घर नहीं लौटा।  घटना की जानकारी पुलिस को मिलने पर मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल जांजगीर भेजा गया।

सिटी कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण द्विवेदी का कहना है कि मृतक के जेब से एक सुसाइड नोट बरामद किया गया है जिसमें कर्ज को लेकर कुछ बातें लिखी है, कुछ लोगो का नाम भी लिखा है। सुसाइड नोट की हैंड राइटिंग को मिलाने के लिए एक्सपर्ट के पास भेजा जाएगा उसके सुसाइड नोट के आधार पर आगे की जांच की जाएगी।

Search

Archives