Home » जवाहर नवोदय विद्यालय : नशीली ड्रग्स का उपयोग नहीं करने व लोगों को जागरूक करने छात्र-छात्राओं ने ली प्रतिज्ञा
कोरबा

जवाहर नवोदय विद्यालय : नशीली ड्रग्स का उपयोग नहीं करने व लोगों को जागरूक करने छात्र-छात्राओं ने ली प्रतिज्ञा

कोरबा। जिले में संचालित जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा के सभागार में नवोदय विद्यालय समिति के निर्देशानुसार, विद्यालय में नशीली ड्रग्स के उपयोग के खिलाफ जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से एक विशेष प्रतिज्ञा समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकालीन प्रार्थना से हुई। इसके बाद कार्यक्रम प्रभारी शिक्षक संतोष कुमार चौरसिया ने नशीली ड्रग्स के दुष्प्रभावों और उनके समाज पर पड़ने वाले प्रतिकूल प्रभावों के बारे में छात्रों को बताया। उन्होंने छात्रों को ड्रग्स से दूर रहने और अपने आस-पास के लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करने की सलाह दी। इसके बाद सभी छात्र-छात्राओं ने नशीली ड्रग्स का उपयोग न करने की प्रतिज्ञा ली। प्रतिज्ञा में यह संकल्प लिया गया कि वे न केवल स्वयं नशीली पदार्थों से दूर रहेंगे बल्कि अपने परिवार, मित्रों और समाज के अन्य लोगों को भी इसके बारे में जागरूक करेंगे।

नवोदय विद्यालय समिति के निर्देशानुसार प्रभारी प्राचार्य लोकचंद सोनटके के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम ने छात्रों में नशीली ड्रग्स के खिलाफ एक मजबूत संदेश दिया और उन्हें एक स्वस्थ एवं सुरक्षित भविष्य के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में लगभग 500 छात्रों ने भाग लिया।