Home » विवाह स्थल से चोरी गए गहने बरामद, आरोपी बालक पकड़ाया
कोरबा

विवाह स्थल से चोरी गए गहने बरामद, आरोपी बालक पकड़ाया

कोरबा। शारदा विहार विवाह स्थल से चोरी गए गहने को पुलिस ने बरामद कर लिया है। मामले में विधि से संघर्षरत बालक को पुलिस ने पकड़ा है।

दरअसल रविकुमार यादव द्वारा चौकी मानिकपुर में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि शारदा विहार के सामुदायिक भवन में शादी कार्यक्रम स्थल से 10-11 जुलाई के दरमियानी रात को अज्ञात व्यक्तियों द्वारा मारपीट कर सोने, चाँदी के ज़ेवरात और नगदी रक़म लूट कर ले गये हैं।

रिपोर्ट पर मानिकपुर पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फ़ुटेज और घटना स्थल से प्राप्त साक्ष्य के सहायता से घटना को अंजाम देने वाले विधि से संघर्षरत बालक को पकड़कर उसके मेमोरेंडम के आधार पर चोरी गए जेवरात को बरामद किया।

0 जप्त संपत्ति
(1) सोने का हार (9 फ़र)
(2) चाँदी की बिछिया 6 नग
(3) चाँदी का चूड़ा
(4) सोनहरी बाज़ारू चैन
(5) मंगलसूत्र बाजारू 2 नग
(6) सोनहरी बाज़ारू हार
क़ीमती लगभग 1.5 लाख रुपये

Search

Archives