Home » झमाझम बारिश और ओलावृष्टि ने दी गर्मी से राहत, बिजली की आंखमिचौली जारी
कोरबा

झमाझम बारिश और ओलावृष्टि ने दी गर्मी से राहत, बिजली की आंखमिचौली जारी

कोरबा।  जिले में सोमवार को मौसम ने करवट ली। सुबह की तेज धूप के बाद दोपहर में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश और कुछ देर की ओलावृष्टि ने भीषण गर्मी से राहत दी, लेकिन आम की फसल को नुकसान पहुंचा।

पिछले दो दिनों से मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। आज दोपहर में अचानक बारिश और ओलावृष्टि के बाद तापमान गिरा है, जिससे गर्मी से राहत मिली है। हालांकि, ओलावृष्टि से आम की फसल को नुकसान की खबरें हैं।

आती-जाती रही बिजली- अंधड़ बारिश के साथ ही बिजली की आंखमिचौली जारी है। बार-बार बिजली गुल होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि मौसम में ठंडकता घुल जाने से भीषण गर्मी से राहत तो मिली है लेकिन बिजली के बार-बार गुल होने से लोग काफी परेशान हुए।

Search

Archives