Home » कुएं में गिरा बछड़ा, जितेन्द्र सारथी ने युवाओं की मदद से निकाला बाहर
कोरबा

कुएं में गिरा बछड़ा, जितेन्द्र सारथी ने युवाओं की मदद से निकाला बाहर

कोरबा। जिले के ग्राम दादरखुर्द स्थित कुएं में मंगलवार की रात दो मवेशी लड़ रहे थे। इनमें से एक बछड़ा कुएं में जा गिरा। इसकी सूचना जनप्रतिनिधि अरूण यादव ने स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दी। सूचना मिलते ही जितेन्द्र सारथी मौके पर पहुंचे। कुएं में उतरने के लिए रस्सी और लाईट की व्यवस्था की गई। युवक लालू को रस्सी से सुरक्षित बांधकर कुएं में उतारा गया। युवक ने गाय के पैरों में फंसाकर दो अलग-अलग रस्सियों को बांधा।  युवकों ने  धीरे-धीरे रस्सी को बाहर खींचा गया और बछड़े को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। बेजुबान को बचाने के लिए काफी संख्या में युवक पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि कुएं का उपयोग नहीं हो रहा है। ऐसे में कुएं को पाटने की बात कही गई, ताकि कोई अप्रिय स्थिति निर्मित न हो। जितेन्द्र सारथी ने बताया कि दादरखुर्द में अरूण यादव हमेशा सक्रिय रहते हैं। किसी भी विपरीत परिस्थितियों में जुझने को तैयार रहते हैं। यही कारण है कि क्षेत्र में उनकी एक अलग पहचान बनी हुई है। जितेन्द्र सारथी ने बताया कि कुएं में उतरने वाले लालू को सांप भी दिखा, लेकिन फिर भी हिम्मत कर गाय को सुरक्षित रस्सी से बांधकर उपर आ गया। लालू ने बताया कि पानी वाला सांप था।

Search

Archives