Home » ऑटो के इंजन में घुसकर बैठा था विशाल अजगर, जितेन्द्र सारथी की टीम ने किया रेस्क्यू
कोरबा

ऑटो के इंजन में घुसकर बैठा था विशाल अजगर, जितेन्द्र सारथी की टीम ने किया रेस्क्यू

कोरबा। जिले में इन दिनों लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में जमीन के भीतर से जीव जंतु बाहर आने लगे हैं। ऐसा ही ताजा मामला विगत रात सुनालियां पूल के पास सामने आया। पानी टंकी के समीप बस्ती में ऑटो खड़ा हुआ था। अचानक एक अजगर ऑटो के नीचे से इंजन में घुस गया। वह पेट्रोल टंकी के पास जाकर फंस गया। इसी दौरान किसी की नज़र उस पर पड़ी। देखते ही देखते मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। अजगर को निकालने का भरपूर प्रयास किया गया, लेकिन वह टस से मस नहीं हुआ। अजगर अगर अपनी पकड़ बना ले तो 10 आदमी भी उसे नहीं खीच सकते। आखिरकार थक हारकर लोगों ने इसकी सूचना वाइल्ड लाइफ रेस्क्यू टीम अध्यक्ष वन विभाग सदस्य जितेन्द्र सारथी को दी।

सूचना मिलते ही सारथी ने अपने टीम के सदस्य देवाशीष और राजू को मौके स्थल पर भेजा। टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया। अजगर पेट्रोल टंकी के पास बैठा हुआ था। क़रीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को ऑटो से बाहर निकाला गया। अजगर को सुरक्षित बोरे में रखा गया। तब जाकर आसपास के लोगों ने राहत की सांस ली। सभी ने जितेन्द्र सारथी की टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया। अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया है। जितेन्द्र सारथी ने बताया अभी दो तीन दिनों से बहुत ही ज्यादा रेस्क्यू कॉल आ रहे हैं। नजदीक के रेस्क्यू में कोई दिक्कत नहीं हो रहा पर दूरस्थ स्थानों से रेस्क्यू कॉल आने पर पहुंचने में समय लग जाता है। जैसे दीपका, छुरी, तिवारता, करतला, हरदीबाजार और दूर दराज के गांव पहुंचने में बहुत ज्यादा परेशानी हो रही है। फिर भी हमारा प्रयास रहता है कि शीघ्र लोगों तक पहुंचे।

Search

Archives