Home » कलयुगी भाई ने रिश्ते को किया कलंकित, साथी के साथ मिलकर किया सामूहिक दुष्कर्म
कोरबा

कलयुगी भाई ने रिश्ते को किया कलंकित, साथी के साथ मिलकर किया सामूहिक दुष्कर्म

कोरबा। कलयुगी भाई ने पवित्र रिश्ते को कलंकित करते हुए साथी के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। मामला जिले के बांगों थाना क्षेत्र अंतर्गत मोरगा चौकी क्षेत्र में सामने आया है। आरोपी बहन को चौथिया विदाई कराकर मायके ला रहा था। इसी बीच रास्ते में साथी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।मिली जानकारी के अनुसार मोरगा चौकी क्षेत्रांतर्गत एक 20 वर्षीय युवती की शादी मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी जिले के एक गांव में दो माह पूर्व हुई थी। कुछ समय बितने के बाद विगत 25 फरवरी को उसका सगा बड़ा भाई अपने दोस्त के साथ उसे चौथिया लेने गया था। 26 फरवरी की शाम विदाई कराकर घर ला रहा था। बीच रास्ते में कई स्थानों पर उसे ले गया। शाम ढलने के बाद अंधेरा होते ही सूने स्थान पर साथी के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान बहन को इस घटना का जिक्र किसी से करने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद आरोपी उसे लेकर घर पहुंचा और मौके से भाग निकला। घटना के बाद सहमी पीड़िता ने अपनी मां को रो-रोकर घटना की जानकारी दी। पीड़िता ने मां को बताया कि लोकलाज के भय से वह किसी को कुछ नहीं बता सकी। उसने बताया कि उसका भाई विगत दो वर्षों से उसके साथ इस तरह का कृत्य करते आ रहा था। इसके बाद पीड़िता को लेकर परिजन मोरगा चौकी पहुंचे और प्रभारी अश्वनी निरंकारी कोघटना की जानकारी दी। चौकी प्रभारी श्री निरंकारी ने आरोपी के विरूद्ध शून्य पर अपराध कायम कर आरोपियों के विरूद्ध धारा 376, 506, 34 भादवि के तहत मामला दर्ज कर लिया। साथ ही हमराह प्रधान आरक्षक होमेल तिग्गा, आरक्षक जोगेश राजपूत, देवेन्द्र पैकरा, महिपाल सिंह एवं नवीन कुमार के साथ घेराबंदी कर मुखबीर के बताये अनुसार पीड़िता के भाई को हिरासत में ले लिया। मामले का दूसरा आरोपी फरार है, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। हिरासत में लिए गए आरोपी को रिमांड पर न्यायालय पेश कर वैधानिक प्रक्रिया पूर्ण की जा रही है।

Search

Archives