Home » 108 के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर का अपहरण कर मारपीट, बंधक बनाकर रखा, बेहोशी इंजेक्शन भी लगाया
कोरबा

108 के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर का अपहरण कर मारपीट, बंधक बनाकर रखा, बेहोशी इंजेक्शन भी लगाया

कोरबा। जन सेवा उपलब्ध कराने वाली 108 की सेवा का प्रबंधन देखने वाले प्रिंस पांडे का एक चालक द्वारा अपहरण कर मारपीट की घटना को अंजाम दिया गया है। अपहरण कर उसे बंधक बनाकर रखा गया और बुरी तरह उसकी पिटाई की गई।

कोलकाता के मूल निवासी प्रिंस पांडे जय अंबे इमरजेंसी सर्विस रायपुर की ओर से कोरबा में 108 सेवा का प्रबंधन देखते हैं। प्रिंस पांडे का आरोप है कि उनका 108 के ही एक चालक मोतीलाल यादव ने किरण चौहान नामक महिला के साथ अपहरण कर लिया।

मिली जानकारी के अनुसार प्रिंस पांडे का कहना है कि पहले तो मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित ऑफिस में पीटा गया फिर वहां से ले जाकर गांव में पीट कर दादर के समीप एक घर में बंद कर दिया गया। होश में आने के बाद प्रिंस ने अपने मोबाइल से उड़ीसा में अपने एक दोस्त और कोरबा पुलिस को अपना लोकेशन शेयर किया। जहां से प्रिंस को छुड़ाकर पुलिस ले आई है।

बताया जाता है कि प्रिंस ने आदतन शराबी चालक मोतीलाल यादव को निलंबित कर दिया था जिसके कारण वह नाराज था। इसी तरह की कार्रवाई से किरण चौहान भी रुष्ट थी। प्रिंस पांडे ने बताया कि पिछले 9 माह से वह कोरबा जिले में अपना सेवा दे रहा है । मोती यादव कुछ दिन पहले शराब के नशे में ड्यूटी कर रहा था, इसका विरोध करने पर वह उसके साथ बदतमीजी करने लगा।  इसकी रिपोर्ट रायपुर मुख्यालय में दी गई जिसके बाद उनके द्वारा कहा गया कि उन्हें कुछ दिनों के लिए होल्ड कर दिया जाए। वहीं किरण चौहान नामक स्टाफ है जो ईएमटी के पद पर पदस्थ है, उसकी भी शिकायत रायपुर मुख्यालय में की गई थी।  उनका भी जवाब आया कि कुछ दिनों के लिए उसे भी बैठा दिया जाए।

जब यह बात दोनों को कही गई, उसके बाद दोनों ने बात करने के बहाने जिला अस्पताल चौकी के बगल में बने रूम में बातचीत करने लेकर गए, जहां पीछे से मोती ने पहले डंडे से मारा जिससे प्रिंस बेहोश हो गया। इसके बाद दोनों उसे  एक निजी एंबुलेंस से लेकर कोरकोमा की तरफ गए, जहां भी उनके साथ पिटाई की गई और उसका मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया गया । उन्हें इंजेक्शन भी दिया गया जिससे वह बेहोश था। आधी रात को होश जाने पर उसने अपने दोस्त को लोकेशन शेयर कर अपनी बात बताई और पुलिस को भी शेयर किया।  पुलिस मौके पर पहुंच लोकेशन के आधार पर रेस्क्यू कर सिविल लाइन थाना लाया।

प्रिंस पांडे के शरीर पर मारपीट के गहरे निशान है, वहीं सिर पर चोट आई है। उसने इसकी जानकारी 108 के रायपुर मुख्यालय में दिया है। इस मामले में सिविल लाइन थाना प्रभारी का कहना है कि मामला दर्ज किया गया है, जांच की जा रही है।

Search

Archives