कोरबा। बांगो थाना क्षेत्र में सनसनीखेज मामला सामने आया है। 28 वर्षीय युवती का अपहरण हुआ है। परिजनों को युवती के मोबाईल से ही कॉल कर धमकी दी जा रही है। साथ ही 15 लाख रुपयों फिरौती की मांग की गई है। धमकी में कहा जाता है कि रकम नहीं देने पर युवती का सिर कलम कर दिया जाएगा। परिजनों ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। मामला बांगो थाना क्षेत्र ग्राम चूलभट्टी का है।
मिली जानकारी के अनुसार किसान केशव लाल विश्वकर्मा अपने परिवार के साथ ग्राम चूलभट्ठी में निवास करता है। उसकी 28 वर्षीय पुत्री का अपहरण कर लिया गया है। इसके बाद युवती के मोबाईल से ही कॉल कर धमकी दी जा रही है। परिजनों का आरोप है कि पुलिस से शिकायत की गई थी, लेकिन मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया। परिजनों ने अब पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाई है। युवती के पिता केशव लाल विश्वकर्मा ने बताया कि संतोषी बाई कोरबा जाने के लिए घर से निकली थी। खुद उसने उसे बस से रवाना किया था। जहां से अचानक लापता हो गईं। अब उसके ही मोबाईल से संतोषी को अगवा करने की धमकी मिल रही है। साथ ही 15 लाख की व्यवस्था करने को कहा गया है। मोबाईल पर संतोषी का सिर कलम करने की धमकी दी जाती है। पिता का कहना है कि गरीब किसान हैं। ऐसे में फिरौती की रकम कहां से लाएंगे। पिता ने मोबाईल पर बातचीत की रिकार्डिंग भी पुलिस को उपलब्ध कराया है। युवती के पिता केशव लाल विश्वकर्मा ने एसपी से गुहार लगाते हुए अपनी बेटी को सुरक्षित वापस लाने की मांग की है।