कोरबा। नगर निगम का महापौर बनने के लिए कुल 11 उम्मीदवारों ने ताल ठोंकी है जिनमें मालती किन्नर भी शामिल हैं। नगरीय निकाय चुनाव के प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया गया है। राष्ट्रीय दल कांग्रेस, बीजेपी, बहुजन समाज पार्टी, आम आदमी पार्टी सहित क्षेत्रीय दलों के परंपरागत चुनाव चिन्ह उन्हें आवंटित हुए हैं। निर्दलीय प्रत्याशियों को अलग-अलग चुनाव चिन्ह जारी किया गया है।