Home » जानें क्या हुआ जब मड़वारानी स्टेशन के समीप पहुंचा भालू
कोरबा

जानें क्या हुआ जब मड़वारानी स्टेशन के समीप पहुंचा भालू

कोरबा। जंगल से भटककर भालू मड़वारानी रेलवे स्टेशन के समीप आ गया। वह जंगल में लौटता, इससे पहले लोगों की आवाजाही शुरू हो गई। इससे भालू डरकर एक पेड़ में करीब 20 फीट ऊपर चढ़ गया। इसकी खबर जब वन विभाग को हुई तो टीम रेस्क्यू के लिए पहुंची। उसे रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ने वनकर्मी पूरे दिन डटे रहे। मंगलवार की देर शाम भालू के पेड़ से उतरते ही जंगल की ओर खदेड़ा गया।

0 पानी व भोजन की तलाश में रिहायशी क्षेत्रों में आ रहे जानवर

इन दिनां भीषण गर्मी पड़ रही है। इससे बेचैन होकर जंगली जानवर पानी व भोजन की तलाश में रिहायशी क्षेत्रों में पहुंच रहे हैं। कोरबा वनमंडल के करतला वन परिक्षेत्र अतंर्गत सरगबुंदिया सर्किल में भालू व चीतल सहित अन्य वन्यजीवों की भरमार है, जो जंगल के भीतर स्वतंत्र विचरण करते हैं। मंगलवार की तड़के भी एक भालू जंगल से भटककर मड़वारानी रेलवे स्टेशन के समीप पहुंच गया। वह काफी देर तक आसपास विचरण करता रहा। इस बीच उजाला होते ही लोगों की आवाजाही शुरू हो गई। जंगल में लौटने के बजाय भालू रेलवे स्टेशन और कोरबा- चांपा मार्ग के बीच स्थित एक पेड़ पर चढ़ गया।

इस बीच लोगों की नजर भालू पर गई, जिसकी सूचना वन विभाग के अफसरों को मिली। वनमंडलाधिकारी अरविंद पीएम के निर्देश पर एसडीओ सूर्यकांत सोनी ने तत्काल भालू को रेस्क्यू आॅपरेशन कर जंगल में छोड़ने टीम रवाना कर दिया। सरगबुंदिया सर्किल प्रभारी बीके शुक्ला के नेतृत्व मे टीम मौके पर पहुंची। टीम ने आसपास मौजूद भीड़ को हटाया, तत्पश्चात पूरे दिन भालू की निगरानी में जुटी रही। देर शाम अंधेरा होते ही भालू पेड़ से नीचे उतरा और जंगल की खदेड़ दिया गया।