कोरबा। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और उसके दो जुड़वां बच्चों की मौत के मामले में परिजनों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों ने स्वास्थ्य सुविधा नहीं मिलने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि करतला सीएचसी से जिला अस्पताल लाने के दौरान एंबुलेंस में महिला को ऑक्सीजन नहीं दिया गया। जिसके कारण जुड़वा नवजात बच्चे व महिला की मौत हो गई। घटना के बाद से पूरा परिवार सदमे में है। मामला करतला थाना क्षेत्र के जोगीपाली गांव का है।
मृतिका के पति बिहारी लाल राठिया का कहना है कि अचानक दर्द बढ़ने पर घर में ही नार्मल डिलिवरी हुई। दो बच्चों को स्वस्थ जन्म देने के बाद उसे करतला स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे जहां इलाज शुरू किया गया। हालत बिगड़ने पर उसे जिला मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। रास्ते में वह बातचीत करते हुए आ रही थी कि अचानक ऑक्सीजन की कमी होने के चलते उसकी दिक्कतें बढ़ गई और उसकी मौत हो गई। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग पर पैसेंट को स्वास्थ्य सुविधा का लाभ नहीं मिलने व लापरवाही का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि जो घटना उनके साथ हुआ है वह और किसी के साथ न हो। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग को ध्यान देने की जरूरत है।