कोरबा। नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रकम वसूलने वाले भाई-बहन को दीपका पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी सुमन सिंह राजपूत व जय सिंह राजपूत दोनों जांजगीर-चांपा के रहने वाले हैं।
दरअसल 7 दिसंबर को संजय दास द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि सुमन सिंह द्वारा अपने भाई जय सिंह के साथ मिलकर संजय और उसके दोस्त का सरकारी नौकरी लगाने के नाम पर धोखाधड़ी कर चार लाख पचास हज़ार रूपए वसूल लिए हैं।
रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दीपका पुलिस ने दोनों के खिलाफ धारा 420, 34 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को जांजगीर-चांपा और बिलासपुर से गिरफ्तार कर दोनों आरोपियों सुमन सिंह राजपूत 32 वर्ष निवासी बसंतपुर थाना कोतवाली जांजगीर चांपा व जय सिंह राजपूत 30 वर्ष निवासी बसंतपुर थाना कोतवाली जांजगीर चांपा को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।