Home » आगजनी की घटना को लेकर कोरबा पुलिस ने जनता से की ये अपील
कोरबा

आगजनी की घटना को लेकर कोरबा पुलिस ने जनता से की ये अपील

कोरबा। लगातार बढ़ते तापमान को ध्यान में रखते हुए कोरबा पुलिस द्वारा आगजनी की घटनाओं को रोकने हेतु सतर्कता बढ़ा दी गई है। गर्मी के इस मौसम में छोटी-सी लापरवाही भी बड़ी आगजनी का कारण बन सकती है, जिसे देखते हुए शहर में पुलिस पेट्रोलिंग को और सघन किया गया है।

हाल के दिनों में कुछ स्थानों पर वाहनों में शॉर्ट सर्किट या अधिक गर्मी के कारण आग लगने की घटनाएं सामने आई हैं। इन घटनाओं में तेज़ी से आग फैलने का खतरा रहता है। कोरबा पुलिस ने जनता से अपील करते हुए वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि गाड़ियों की नियमित सर्विसिंग कराएं एवं वायरिंग की जांच करवाएं। पेट्रोल या डीजल वाहनों में टंकी ओवरफिल न करें।

वाहन में कोई भी ज्वलनशील पदार्थ (जैसे परफ्यूम स्प्रे, लाइटर आदि) खुले में न छोड़ें। एयर कंडीशनर (AC), कूलर, रेफ्रिजरेटर जैसे घरेलू उपकरणों का उपयोग करते समय विशेष सावधानी बरतें। ओवरलोडिंग से बचें और समय-समय पर सर्विसिंग कराएं। खुले तार और जर्जर उपकरणों का प्रयोग न करें। AC और अन्य इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को लगातार लंबे समय तक न चलाएं, बीच-बीच में बंद कर दें जिससे ओवरहीटिंग से बचा जा सके।

आग लगने की किसी भी घटना की तुरंत सूचना दें:

  • फायर स्टेशन, कोरबा: +91 7759 226922
  • डायल 112

कोरबा पुलिस नागरिकों से अपील करती है कि इस भीषण गर्मी के मौसम में अतिरिक्त सतर्कता बरतें। थोड़ी सी सावधानी से बड़ी दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है।

Search

Archives