Home » कोसाबाड़ी क्लिनिक में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर 29 को
कोरबा

कोसाबाड़ी क्लिनिक में निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर 29 को

कोरबा। रविवार 29  जनवरी को डॉ. प्रदीप देवांगन कोसाबाड़ी स्थित क्लीनिक में कैंसर रोग, गर्भाशय केंसर, मुख कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, ब्लड कैंसर, सिकलिंग, पथरी, पीलिया, शुगर  वातरोग, आमवात, गठिया वात, पुरानी खांसी, चर्मरोग, सोरियसिस, सफेद दाग, अम्लपित्त, अपचन, बंध्यापन, शुक्राणुहीनता, श्वेत प्रदर, स्त्री रोग आदि पुराने रोगों के संबंध में निःशुल्क परामर्श देंगे। साथ ही बवासीर (पाईल्स), भगंदर आदि गुदा रोगों की क्षारसूत्र/क्षारकर्म/अग्नि कर्म द्वारा चिकित्सा हेतु डॉ. आर.जी.साहू एम.डी. (आयुर्वेद) क्षारसूत्र चिकित्सा विशेषज्ञ अपनी निःशुल्क परामर्श देंगे।

Search

Archives