कोरबा। शनिवार को जल सैलाब में बहे अधिकारी जितेन्द्र नागरकर का शव रविवार को सुबह बरामद कर लिया गया है। मामला कुसमुंडा खदान का है। डिप्टी जीएम जितेंद्र नागरकर पिछले 16 घंटे से लापता थे। वहीं रात भर चले रेस्क्यू ऑपरेशन में एएसडीआरएफ की टीम को सुबह सफलता मिली।
बताया जा रहा है कि अधिकारी अधीनस्थ स्टाफ के साथ निरीक्षण में निकले थे। इसी दौरान अचानक आए जल सैलाब में फंस गए, निकलने का प्रयास करने के दौरान वे तेज बहाव में बह गए । साथी सदस्यों ने इस बात की सूचना उच्च अधिकारियों को दी। इसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। करीब 16 घंटे बाद आज डिप्टी जीएम की लाश पत्थर के नीचे से बरामद हुई है।