Home » कुसमुण्डा पुलिस की कार्रवाई : 100 स्ट्रिप में 800 नग पाईवॉन स्पॉस प्लस नशीले कैप्सूल के साथ युवक गिरफ्तार
कोरबा छत्तीसगढ़

कुसमुण्डा पुलिस की कार्रवाई : 100 स्ट्रिप में 800 नग पाईवॉन स्पॉस प्लस नशीले कैप्सूल के साथ युवक गिरफ्तार

कोरबा। थाना कुसमुण्डा पुलिस ने 100 स्ट्रिप में 800 नग पाईवॉन स्पॉस प्लस नशीले कैप्सूल के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
दरअसल कुसमुण्डा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रेमनगर के निवासी दिनेश कुमार जायसवाल एक झोला में रखकर नशीली मनोउत्तेजक कैप्सूल जो प्रतिबंधित है को आनंदनगर, प्रेमनगर में घूम-घूमकर बिक्री कर रहा है।

सूचना पर टीम के द्वारा मौके पर घेराबंदी कर युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने युवक के पास से 100 स्ट्रीप में कुल 800 नग नशीली कैप्सूल पाईवान स्पास प्लस कैप्सूल कीमती 7200 रुपये को जप्त किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम दिनेश कुमार जायसवाल 35 वर्ष निवासी प्रेमनगर थाना कुसमुण्डा का रहने वाला बताया। पुलिस ने आरोपी के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है।