कोरबा। प्रदेश में निवासरत श्रमिक वर्ग के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। गुरुवार को श्रम मंत्री लखन लाल देवांगन ने यह घोषणा की है कि रमन सरकार के समय की दाल-भात सेंटर फिर से खुलेंगे।
गौरतलब है कि प्रदेश में जब भाजपा की सरकार थी तब यह योजना चलती थी जहां श्रमिक वर्ग को मुफ्त में खाना दिया जाता था। इसके साथ ही आम जनता को 10 रुपए में भरपेट भोजन दिया जाता था लेकिन वर्ष 2018 में सत्ता परिवर्तन होने के बाद यह योजना ठंडे बस्ते में चली गई, लेकिन एक बार फिर से जब भाजपा की सरकार बनी है तब यह योजना फिर से शुरू होने जा रही है । योजना के शुरू होने से श्रमिक वर्ग को काफी राहत मिलने वाली है।