Home » तीन बार के विधायक रहे जयसिंह को लखन ने रिकार्ड मतों से दी शिकस्त, मंत्री पद की उठी मांग
कोरबा छत्तीसगढ़

तीन बार के विधायक रहे जयसिंह को लखन ने रिकार्ड मतों से दी शिकस्त, मंत्री पद की उठी मांग

कोरबा। हाई प्रोफाइल सीट कोरबा विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी लखन लाल ने तीन बार के विधायक रहे जयसिंह अग्रवाल को रिकॉर्ड मतों से पराजित कर दिया है। इसके साथ ही लखन लाल देवांगन को मंत्री पद देने की मांग उठने लगी है।

कोरबा विधानसभा सीट का परिणाम आ गया है। अप्रत्याशित तरीके से भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन ने कोरबा सीट के तीन बार के विधायक एवं प्रदेश के राजस्व मंत्री जय सिंह अग्रवाल को 25802 वोटो से करारी शिकस्त देते हुए जीत हासिल की है। जनबल की लड़ाई में लखन देवांगन ने कोरबा विधानसभा सीट पर कमल खिला दिया है। जनता चाहती है लखनलाल देवांगन को मंत्री पद मिले। कोरबा से भाजपा प्रत्याशी लखन लाल देवांगन ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है।

Search

Archives