Home » एनटीपीसी के भूविस्थापितों ने कलेक्टर जनदर्शन में मिट्टी तेल उड़ेलकर आत्मदाह का किया प्रयास
कोरबा छत्तीसगढ़

एनटीपीसी के भूविस्थापितों ने कलेक्टर जनदर्शन में मिट्टी तेल उड़ेलकर आत्मदाह का किया प्रयास

कोरबा। एनटीपीसी के भूविस्थापितों ने जनदर्शन में मिट्टी तेल उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास किया। सुरक्षा में तैनात जवानों ने उन्हें किसी तरह रोक लिया है। बताया जा रहा है कि एक महिला ने जमीन संबंधी समस्या का निराकरण नहीं होने पर आत्मदाह का प्रयास किया था।

मंगलवार को जनदर्शन में फरियाद लेकर पहुंचे एनटीपीसी के भूविस्थापित पहुंचे थे। इनमें से एक महिला अपने साथ मिट्टी तेल लेकर पहुंची। इधर मुआवजा व क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर 22 अप्रैल 2023 से भूविस्थापित अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इस दौरान लंबे समय तक भूविस्थापितों की समस्या का समाधान होता दिखाई नहीं पड़ रहा है। विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी भूविस्थापितों के साथ अपनी आवाज बुलंद की, लेकिन नतीजा अब तक सामने नहीं आया है। भूविस्थापित मंगलवार को जनदर्शन में पहुंचे थे। इसी दौरान भूविस्थापित ने अचानक अपने उपर मिट्टी तेल उड़ेलकर आग लगाने का प्रयास किया। मौके पर तैनात जवानों ने समय रहते ऐसा करने से रोका। सूचना मिलते ही एसपी यू उदयकिरण भी जनदर्शन में पहुंचे। सिविल लाइन पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने सभी को समझाईश देते हुए अपनी हिरासत में लिया है।