Home » स्व. केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता : बालको इलेवन ने फाइनल के इस मुकाबले को 4 विकेट से जीतकर विजेता बनी
कोरबा

स्व. केशवलाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता : बालको इलेवन ने फाइनल के इस मुकाबले को 4 विकेट से जीतकर विजेता बनी

कोरबा – जिले में क्रिकेट का महाकुंभ कहे जाने वाले “स्व. केशव लाल मेहता स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता 2023” के फाइनल मैच को जीतकर बालको इलेवन ने विनिंग ट्रॉफी हासिल कर ली। फाइनल मुकाबले में बालको इलेवन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण चुना। इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी पुलिस इलेवन की टीम के ओपनर बल्लेबाज जल्दी ही आउट हो गए। तब पुलिस की टीम दबाव में खेलती नजर आई, हालांकि खिलाड़ी संजय, भवानी और कवि की बेहतर बल्लेबाजी कि बदौलत टीम ने निर्धारित 15 ओवर में 137 रन बना लिया। बालको इलेवन की टीम उक्त लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो टीम के सलामी बल्लेबाजों ने मजबूत शुरुआत दी। उनके देर तक मैदान पर टिके रहने से रन तेजी से बने। विकेट गिरे तो भी उतरने वाले नए खिलाड़ी बेहतर शॉट लगाकर रन जुटाते रहे। टीम ने अंतिम 7 गेंद रहते हुए 6 विकेट खोकर 137 रन बना लिया। इस तरह बालको इलेवन ने फाइनल के इस मुकाबले को 4 विकेट से जीतकर विजेता बनी और प्रतियोगिता की विनिंग ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वहीं पुलिस इलेवन की टीम उप विजेता बनी।
प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार बालको इलेवन के खिलाड़ी सुशील को दिया गया

पूरे प्रतियोगिता के दौरान बल्लेबाजी गेंदबाजी समेत फील्डिंग में बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के चयन में बालको और पुलिस की टीम के खिलाड़ियों ने बाजी मारी। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब अरविंद (बालको) तो बेस्ट फील्डर का खिताब भवानी (पुलिस), बेस्ट बैट्समैन का खिताब कवि (पुलिस) एवं बेस्ट बॉलर का खिताब हरमेश (पुलिस) को मिला।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि रहे राजस्व मंत्री तो विशिष्ट अतिथि महापौर एवं सभापति रहे
फाइनल मैच के साथ ही प्रतियोगिता के समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय जयसिंह अग्रवाल जी, मंत्री राजस्व एवं आपदा पुनर्वास वाणिज्यकर (पंजीयन एवं मुद्रांक) विभाग (छत्तीसगढ़ शासन), विशिष्ट विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय राजकिशोर प्रसाद , महापौर नगर पालिक निगम कोरबा, माननीय श्यामसुंदर सोनी  सभापति नगर पालिक निगम कोरबा,  श्रीकांत बुधिया अध्यक्ष अग्रवाल सभा कोरबा एवं अध्यक्ष जिला उद्योग संघ कोरबा समेत अतिथि के तौर पर नीरज सिंह , हेड इंफ्रास्ट्रक्चर बालको, मानसी चौहान , हेड कॉरपोरेट कम्युनिकेशन,  विजय बाजपेई , बालको जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व सभापति एवं नगर निगम के एमआईसी मेंबर संतोष राठौर  शामिल हुए। एल्डरमैन श्री आरिफ खान, शासकीय अभिभाषक श्री रोहित राजवाड़े, एमआईसी मेंबर  कृपाराम साहू एवं नीरज सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती नीतू सिंह जी व पुलिस इलेवन के खिलाड़ी व निरीक्षक श्री विवेक शर्मा जी की धर्मपत्नी श्रीमती श्रद्धा शर्मा  भी मंचस्थ रहे। कोरबा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों व सभी सदस्यों द्वारा अतिथियों पुष्पगुच्छ भेट करके उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम के अंत में स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका आभार व्यक्त किया गया।

Search

Archives