Home » घर के आंगन में बंधे बछड़े को खा गया तेंदुआ
कोरबा

घर के आंगन में बंधे बछड़े को खा गया तेंदुआ

कोरबा. जिलान्तर्गत कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में अब हाथियों के साथ-साथ तेंदुए ने भी आतंक मचाना शुरू कर दिया है। जंगल से अचानक धमके तेंदुए ने रेंज के हड़मोर गांव में एक ग्रामीण के घर बंधे बछड़े का शिकार कर लिया।
जानकारी के अनुसार जयपाल सिंह पिता मनराज अपने आंगन में बछड़े को बांध रखा था। रात्रि पहर क्षेत्र में मौजूद तेंदुआ अचानक उसके आंगन में प्रवेश कर वहां बंधे बछड़े का शिकार करते हुए उसे घसीटते हुए जंगल ले गया और वहां भक्षण कर लिया। मवेशी मालिक द्वारा सूचना दिए जाने पर वन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर पहुंच कागजी कार्यवाही के साथ ही जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

Search

Archives