Home » जंगल के रास्ते घर लौट रहे ग्रामीण पर तेंदुआ ने किया हमला, फिर ग्रामीण ने ऐसे बचाई जान
कोरबा

जंगल के रास्ते घर लौट रहे ग्रामीण पर तेंदुआ ने किया हमला, फिर ग्रामीण ने ऐसे बचाई जान

कोरबा। कटघोरा वन मंडल जंगल से लौट रहे युवक पर तेंदुए ने हमला किया। अपनी जान बचाने के लिए युवक ने तेंदुए से लोहा ले लिया। करीब पांच मिनट तक जंगल में युवक की तेंदुए से जंग हुई। आखिरकार तेंदुआ थक-हारकर जंगल की ओर भाग गया। तेंदुए के हमले में युवक की जांघों पर गंभीर जख्म आए हैं। युवक का इलाज अस्पताल में जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार पसान वन परिक्षेत्र के अमलीकुंडा का रहने वाला बजरु उरांव अपनी बहन के घर कार्यक्रम में शामिल होने गया था। देर रात तक दावत का कार्यक्रम चला। दावत के बाद सभी लोग सो गए। रविवार सुबह जब अंधेरा ही था बजरू अपने घर के लिए जंगल के रास्ते निकल पड़ा। इसी दौरान रास्ते में अचानक तेंदुए ने बजरू पर हमला बोल दिया। अचानक हुए हमले में युवक घबरा गया। करीब पांच मिनट तक तेंदुए के साथ चले मुठभेड़ में तेंदुआ युवक को छोड़ भाग निकला।

जख्मी हालत में किसी तरह से युवक पोंडी के उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाकर भर्ती हुआ। बाद में बजरू को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया जहां उसका इलाज जारी है।