Home » सेमरहा में लोनर हाथी का उत्पात जारी, 9 हाथियों ने किया सूरजपुर का रूख
कोरबा छत्तीसगढ़

सेमरहा में लोनर हाथी का उत्पात जारी, 9 हाथियों ने किया सूरजपुर का रूख

कोरबा। वनमंडल कटघोरा अंतर्गत केंदई रेंज के सिरमिना सर्किल में विचरण कर रहे 9 हाथियों के दल ने बीती रात सूरजपुर का रूख कर लिया है। हाथियों को वन विभाग की निगरानी दल ने खमारमुंडा के रास्ते जाते देखा।

बताया जा रहा है कि हाथियों के झुंड ने आधीरात के बाद केंदई रेंज की सीमा को पार किया और सूरजपुर जिले के जंगलों में प्रवेश कर गया। निगरानी दल ने इसकी सूचना संबंधित परिक्षेत्र के अधिकारियों को दी, जिसपर उनके द्वारा हाथियों की निगरानी और मुनादी का काम शुरू कर दिया गया है। हाथियो के झुंड ने जाने से पहले खमारमुंडा में 3 किसानों की फसल को रौंद दिया। पसान रेंज के सेमरहा सर्किल में एक लोनर हाथी अभी भी डेरा डाले हुए है। लोनर ने बीती रात एक बार फिर सेमरहा गांव में खेतों में पहुंचकर उत्पात मचाते हुए 5 ग्रामीणों की फसल को रौंद दिया। गांव में फसल रौंदे जाने की सूचना मिलने पर वन अमला मौके पर पहुंचा और नुकसानी का आंकलन शुरू कर दिया है। उधर एतमा नगर रेंज के बंजारी क्षेत्र में बड़ी संख्या में हाथियो का दल मौजूद है। यह दल जंगल ही जंगल विचरण कर रहा है। जबकि एक लोनर हाथी ने खेसारीलाल गुरसिया हाईवे के निगट जंगल में डेरा डाल रखा है। लोनर के लंगड़ाकर चलने और चोटिल होने की जानकारी मिलने पर वन विभाग ने इसका लोकेशन पता लगाने के साथ ही कानन पेण्ड्री से एक्सपर्ट डाक्टरो को बुलाकर उपचार कराया और गुड के साथ मिलाकर दवा खिलाई गई। इससे पहले भी लंगड़ाकर चलने व चोटिल होने पर उसका उपचार लगभग एक माह पहले केंदई क्षेत्र में कराया गया था। उपचार के बाद हाथी ठीक हो गया था, लेकिन दो दिनों पूर्व फिर वह लगड़ाकर चलने लगा था।