कोरबा/उरगा। ट्रक चालकों से लूटपाट करने वाले 4 आरोपी सहित 3 नाबालिग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये सभी आरोपी समूह बनाकर घटना को अंजाम देते थे। मामला उरगा थाना क्षेत्र का है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले दिनों थाना उरगा क्षेत्र में ट्रक चालकों के द्वारा शिकायत प्राप्त हो रही थी कि मोटर सायकल में सवार कुछ युवक लूटपाट की घटना को अंजाम दे रहे हैं। बदमाश समूह बनाकर वाहन चालकों को डरा-धमकाकर नगदी व मोबाईल फोन लूट रहे हैं। इसे लेकर भूपेंद्र मरावी निवासी बक्साही की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया। पुलिस ने टीम गठित कर अज्ञात लुटेरों की पतासाजी शुरू की।
इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर सण्डैल निवासी दुबराज लहरे को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में जुर्म करना स्वीकार किया। दुबराज लहरे ने साथी अमन साहू निवासी ढोढीपारा भैंसखटाल, निखिल कश्यप निवासी राताखार, अभिषेक वैष्णव निवासी चैनपुर थाना दीपका एवं 3 नाबालिक बालकों के साथ मिलकर 2 अगस्त की रात्रि करीब 1 बजे दो मोटर सायकल में सवार होकर मड़वारानी मेन रोड में किनारे खड़े ट्रक का दरवाजा खोलवाकर डरा-धमकाकर चालकों व उसके साथी से 2 नग मोबाईल तथा 4500 रूपए जो ड्रायवर भूपेंद्र मरावी के फोन पे में था को आरोपी अमन साहू के द्वारा आरोपी दुबराज लहरे के फोन पर भेज देना बताया। घटना को अंजाम देने के बाद वे वहां से फरार हो गये।
आरोपी दुबराज की निशादेही पर अन्य तीन आरोपी व तीन अपचारी बालकों को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर सभी ने जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपियों ने बरबसपुर मेन रोड, कनकी, मुड़पार, सर्वमंगला क्षेत्र में लूट का प्रयास करना बताया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 2 नग मोटर सायकल बिना नंबर एवं पांच नग विभिन्न कंपनियों का मोबाईल फोन जब्त किया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।