Home » महात्मा ज्योतिबा फूले प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 4 जून को
कोरबा छत्तीसगढ़

महात्मा ज्योतिबा फूले प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन 4 जून को

कोरबा-हरदीबाजार. महात्मा ज्योतिबा फूले प्रतिभा सम्मान वर्ष 2023 भोयरा (मरार) समाज कल्याण समिति जिला- कोरबा द्वारा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजन 4 जून 2023 को सुबह 10 बजे से ग्राम रेकी, हरदीबाजार में किया जा रहा है। जिसमें मुख्य अतिथि अरूण साव ( सांसद बिलासपुर लोकसभा क्षेत्र, प्रदेशाध्यक्ष भाजपा छ.ग ) अध्यक्षता-आत्मानारायण पटेल (प्रदेशाध्यक्ष, भोयरा मरार समाज छ.ग.), विशिष्ट अतिथि – बीआर पटेल (सरंक्षक, भोयरा मरार समाज छ.ग.), विशिष्ट अतिथि – पतिराम पटेल (प्रदेश सचिव, भोयरा मरार समाज छ.ग.), विशिष्ट अतिथि- श्रीमती टिकेश्वरी पटेल (प्रदेशाध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ भोयरा मरार समाज छत्तीसगढ़) के सानिध्य में संपन्न होना है, जिसमें समाज के लोगों को अधिक से अधिक संख्या में आमंत्रित किया गया है। इस आयोजन के विषय में जानकारी के लिए रामफल पटेल (जिलाध्यक्ष), प्रेमचंद पटेल (जिला पंचायत सदस्य), बजरंग पटेल (नगर पालिका उपाध्यक्ष) से संपर्क कर सकते हैं।

Search

Archives